"उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों की तलाश में शुक्रवार रात नाकेबंदी कर दी गई। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया। प्रत्येक गाड़़ी चेक की जाने लगी। स्टेशनों और बस अड्डों पर भी चेकिंग होती रही। जिस तरह से खुले चेहरे के साथ शूटरों ने घटना को अंजाम दिया, पुलिस को आशंका है कि बाहर के शूटरों ने घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी में दिखे उनके चेहरों के आधार पर तलाश की जा रही है।
#pryagaraj #firing #uttarpradesh #yogiadityanath #bjpgovt #gun #bomb #uppolice #india #hwnews